Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिनभर पदयात्रा के दौरान पीके ने आम सभाओं को संबोधित किया 4 पंचायत 8 गांव से गुजरते हुए 11 किलोमीटर की पदयात्रा तय की, इस दौरान वैशाली के पातेपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोगों ने कभी अपने बच्चों के नाम पर वोट दिया ही नहीं है तो उनकी स्थिति सुधरेगी कैसे जिस ताले को आपको खोलना है उसकी चाबी आपको लगानी पड़ेगी।
यदि ये बात आपको समझ आ जाएगी तो आपका जीवन सुधर जाएगा यदि आपको अपने बच्चों के लिए पढ़ाई, रोजगार और खेती के लिए अच्छी जमीन चाहिए तो आपको इन तीनों चीजों पर वोट करना होगा लेकिन आपको चाहिए अपने बच्चों के लिए रोजगार और आप वोट दे रहे हैं जाति के नाम पर, आपको चाहिए फैक्ट्री लेकिन आप वोट दे रहे हैं मंदिर के नाम पर, आपको चाहिए की आपके बच्चों का चेहरा अच्छा हो लेकिन आप मोदी, लालू और नीतीश का चेहरा देख कर वोट दे रहे हैं, तो इससे बिहार की दुर्दशा कैसे सुधर सकती है।