Home बिहार अगर वोट पुलवामा और पाकिस्तान के नाम पर तो गांव में सड़के...

अगर वोट पुलवामा और पाकिस्तान के नाम पर तो गांव में सड़के कैसे बनेगी-पीके

ns news

Bihar: जनसुराज पदयात्रा के दौरान कोटवा में मीडिया से बातचीत के प्रशांत किशोर ने कहा की अगर आप वोट करेंगे पुलवामा और पाकिस्तान के नाम पर तो गांव में सर्दी कैसे बनेंगे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा, अस्पताल यह सब एक पेड़ की टहनी है समस्या जड़ में है जिसे आप और हम नहीं समझ पा रहे हैं बिहार के जो मतदाता है वह अपनी समस्या और अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए वोट नहीं करते वह वोट कर रहे हैं जाति और धर्म के नाम पर।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

भारत-पाकिस्तान पर जो आप दिनभर टीवी चैनल पर देखते हैं उससे समाज में सुधार और विकास कैसे हो सकता है, लोकतंत्र में जनता जिस आधार पर वोट करेगी परिणाम भी उनके वोट के आधार पर ही मिलेंगे, क्या आप मुझे बता सकते है की प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज तक बिहार के विकास पर एक भी बैठक की है, जैसा वोट कीजिएगा परिणाम भी आपको वैसे ही मिलेंगे, यही बिहार की जनता को बताने के लिए बिहार के गांव में पैदल घूम रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं।

Exit mobile version