Home रामपुर पिकअप, ट्रैक्टर की टक्कर में गुप्ताधाम जा रहे यूपी के 8 श्रद्धालु...

पिकअप, ट्रैक्टर की टक्कर में गुप्ताधाम जा रहे यूपी के 8 श्रद्धालु घायल

दुर्घटनाग्रस्त पिकअप

Bihar: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा महावीर मंदिर के पास ट्रैक्टर व पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई, इस घटना में पिकअप पलटने से यूपी के 8 श्रद्धालु घायल हो गए जिसके बाद उन्हें आनन-फानन रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटनाग्रस्त पिकअप
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप

Tractor and pickup collided hard near Khajura Mahavir temple under Belav police station area of Rampur block of Kaimur district, in this incident 8 devotees of UP were injured after the pickup overturned, after which they were rushed to Rampur Primary Health Center, where he is being treated.

घटना शुक्रवार की शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है, घायलों में 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं, जिनकी पहचान यूपी के सोनभद्र जिला के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के कुतलुपुर गांव के बाबू नंदन मौर्य, प्रीति देवी, अर्चना कुमारी, बदामी देवी, मीना देवी, रिंकू कुमार, बृजलाल चौहान, शक्ति राम सभी एक ही गांव के हैं, जो अपने गांव से गुप्ता धाम जाने के लिए पिकअप से चले थे।

The incident is being told at 6:30 pm on Friday, the injured include 4 women and 4 men, identified as Babu Nandan Maurya, Preeti Devi, Archana Kumari, Badami Devi of Kutlupur village under Robertsganj police station area of Sonbhadra district of UP. , Meena Devi, Rinku Kumar, Brijlal Chauhan, Shakti Ram all belong to the same village, who had left their village by pickup to go to Gupta Dham.

सभी श्रद्धालु नहर के रास्ते से होकर गुप्ता धाम जा रहे थे, इसी बीच खजुरा महावीर मंदिर के पास कर्मा वितरणी जानेवाली पथ में ट्रैक्टर व पिकअप में टक्कर होने से पिकअप पलट गया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए, दुर्घटना में दो लोगों को हल्की चोट आई है जबकि 6 लोगों को गंभीर चोट लगी है जिनका इलाज किया जा रहा है।

All the devotees were going to Gupta Dham via the tractor canal, meanwhile the pickup overturned due to a collision between the tractor and the pickup in the path leading to Karma distribution near Khajura Mahavir temple, in which 8 people were injured, two people were lightly injured in the accident. While 6 people have sustained serious injuries are being treated.

Exit mobile version