Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखमणपुर में आपसी रंजिश को लेकर वृद्ध माता-पिता एवं उसके पुत्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है मामले को लेकर पीड़ित पुत्र ने थाने में आवेदन दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए लखमणपुर के निवासी राजकेशवर बिंद पिता शिवबरन बिंद ने बताया है 14 जून की शाम आपसी विवाद को लेकर गांव के ही बजरंगी बिंद एवं किशन बिंद दोनों के पिता तारकेश्वर बिंद, सरोजा देवी पति तारकेश्वर बिंद एवं तारकेश्वर बिंद सभी ग्राम लखमनपुर के निवासी इनके माता-पिता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर रहे थे, जब यह मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे तो सभी लोग मिलकर हाथ में लिए बैट से इनके सर पर मार दिए जिसमें इनका सर फट गया और वह वहीं पर अचेत होकर गिर गए बावजूद लोगों के द्वारा लात घूसों से मारपीट करते रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]
शोर की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग जुटने लगे तो लोग मौके पर से भाग निकले इसके बाद परिजनों के सहयोग से तीनों लोगों को चैनपुर थाना लाया गया जहां से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, इलाज के उपरांत थाने में पहुंचकर आवेदन दिया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी देने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”249″ order=”desc”]