Home पूर्वी चम्पारण पारिवारिक कलह से तंग आकर दंपति ने लगाई नदी में छलांग

पारिवारिक कलह से तंग आकर दंपति ने लगाई नदी में छलांग

ns news

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबेगिया घाट पुल के सिकरहना नदी में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक दंपति ने छलांग लगा दी दरअसल शुक्रवार की रात पारिवारिक कलह को लेकर दंपति के बीच पत्नी के मायके में ही विवाद हो गया इस बीच दोनों घर से निकल गए और देखते ही देखते सी सिकरहना नदी के लालबेगिया घाट पर पहुंचे और दोनों ने आत्महत्या के नियत से छलांग लगा दी घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई मौके पर गोताखोर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पत्नी के शव को बरामद कर लिया गया है वहीं पति का शव नहीं मिल सका है बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के भेड़ियाही निवासी रविंद्र जयसवाल के पुत्र शिवनंदन जयसवाल की शादी चिरैया थाना क्षेत्र के लालबेगिया गांव निवासी राजकिशोर की पुत्री मुस्कान कुमारी से हुई थी मुस्कान गर्भवती थी इस कारण डेढ़ महीने से अपने मायके में रह रही थी 1 सप्ताह पहले पुत्र को जन्म दिया था।

ns news

दो दिन पूर्व मुस्कान के मायके लालबेगिया में धूमधाम से पुत्री का छठी भोज मनाया गया इस भोज में शिवनंदन की मां सहित अन्य लोग भी शामिल हुए थे इस बीच मोतिहारी से शुक्रवार की रात पति के देर रात घर पहुंचने को लेकर पति-पत्नी के बीच बकझक हो गई इससे नाराज पति घर से निकल गया गुस्से में निकले पति के पीछे पत्नी मुस्कान भी निकली दोनों देखते-देखते लालबेगिया स्थित सिकरहना नदी घाट पहुंच गए दोनों की मां भी पीछे-पीछे गईं नदी में छलांग लगाने से दोनों को रोका भी लेकिन दोनों नहीं माने दोनों में नदी में छलांग लगा दी।

 

 

Exit mobile version