Home चांद पाढी पंचायत में विकास योजनाओं की जांच करने पहुंचे बीडीओ, पकड़ी गई...

पाढी पंचायत में विकास योजनाओं की जांच करने पहुंचे बीडीओ, पकड़ी गई अनियमितता

Bihar: कैमूर जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति की विकास योजनाओं की गुणवत्ता में  अभाव की शिकायत मिल रही थी। जिसकी शिकायत पर बीडीओ मो0 हदीद ख़ान पाढी पंचायत पहुंच विकास योजनाओं की जांच की। जंहा जाँच के दौरान बीडीओ के द्वारा विकास योजनाओं में बड़ी अनियमितता पकड़ी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsबीडीओ के द्वारा पाढी पंचायत के चंदा एवं करवंदिया गांव में विकाश योजनाओं में पुरी की गई नाली निर्माण कार्य एवं पीसीसी गली निर्माण की जांच की गई। बीडीओ ने बताया प्रखंड पंचायत पदाधिकारी के संयुक्त बनाई गई टीम के द्वारा योजनाओं की गहन जांच की गई है। जंहा योजनाओं की जांच में बोर्ड नहीं पाया गया। उन्होंने ने बताया नली निर्माण में पलस्तर नहीं किया गया था। योजनाओं में और कई बड़ी अनियमितता पकड़ी गई है

उन्होंने कहा योजनाओं की विस्तृत जांच तकनीकी अधिकारी के संयुक्त जांच के बाद अभिकर्ता एवं दोषियों पर सख्त कारवाई की जाएगी। आगे भी पंचायत की विकास योजनाओं की जांच की जाएगी। जबकि पाढी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंदन गुप्ता ने कहा की विकास योजनाओं में कोई अनियमितता नहीं है। उन्होंने ने कहा नीजी रंजिश से ग्रामीणों ने योजनाओं में अनियमितता की शिकायत की है।

 

 

Exit mobile version