Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरई के निवासी दो बच्चों के बाप ने पहली पत्नी के रहते भागकर दूसरी महिला से विवाह कर लिया है, जब पहली पत्नी के द्वारा विरोध किया गया तो पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है मामले को लेकर विवाहिता के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। मामले में जानकारी देते हुए ग्राम कुरई के निवासी वीभा चौबे पति रवि शंकर चौबे ग्राम कुरई के द्वारा बताया गया है करीब चार माह पहले पति रवि शंकर चौबे पिता दद्दन चौबे कनपुरा की एक महिला को साथ लेकर चले गए थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

14 जून 2025 की रात वह घर आए तो पत्नी के द्वारा पूछा गया है इतने दिन कहां थे, इसी बात को लेकर पति के द्वारा गाली गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से गला दबाए जाने लगा, शोर मचाने की स्थिति में अगल-बगल के लोग जमा हो गए बीच बचाव किया जिसके बाद महिला के द्वारा थाने में आकर आवेदन दिया गया है। विवाहिता के मुताबिक पति के द्वारा दूसरी शादी कर ली गई है और वह उसी के साथ रहते हैं विरोध के स्थिति में वीभा चौबे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया विवाहिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच के उपरांत कार्रवाई करते हुए पति रविकांत चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Post Views: 195