Home पश्चिमी चम्पारण पश्चिमी चंपारण पुलिस लाइन में सिपाही ने की गोलीमार आत्महत्या

पश्चिमी चंपारण पुलिस लाइन में सिपाही ने की गोलीमार आत्महत्या

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

Bihar: पश्चिमी चंपारण पुलिस लाइन में शुक्रवार 10:30 बजे एक सिपाही ने खुद को अपने सिर में गोली मार ली गोली लगते ही मौके पर सिपाही की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस लाइन में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, घटना की सूचना मिलते ही बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मृतक सिपाही के पहचान सिपाही/536 संजय कुमार सिंह के रूप में हुई है मृतक मूल रूप से भोजपुर जिले के पावना थाना क्षेत्र के पवरा गांव का रहने वाला है डेढ़ साल पहले ही उसका स्थानांतरण मोतिहारी से बेतिया में हुआ था, मृतक की शादी 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है, उनके दो बेटी और एक बेटा है, मृतक सिपाही अपने परिवार को मोतिहारी में रख कर बच्चों को पढ़ाते थे।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिपाही संजीव कुमार सिंह अपनी बैरक से निकले और पुलिस लाइन कैंपस में सरकारी पिस्टल से अपने सिर पर गोली मार दी गोली की आवाज सुनते ही पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई, जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी, मृतक सिपाही सिविल कोर्ट की स्पेशल पीपी सुरेश प्रसाद के ऑफिस में साक्षर सिपाही के रूप में कार्यरत थे।

फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, वही इस संबंध में हेड क्वार्टर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम बुलाई गई है, मामले की जांच की जा रही है हालांकि अभी पता नहीं चल सका है किस कारण से उन्होंने आत्महत्या की, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई, परिजनों के आने के बाद ही मालूम चल पाएगा कि उनकी मानसिक स्थिति क्या थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version