35 constables fall ill after consuming poisonous food in Motihari Police Line
More than three dozen policemen who were undergoing training at the local police center of Motihari district fell ill after consuming poisonous food, in fact more than three dozen policemen fell ill after having food late on Sunday night, out of which 35 policemen were sent to the hospital. Has been admitted to the hospital.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार के अलावे कई वरीय अधिकारी भी मौके पहुंचे और बीमार पुलिसकर्मियों से हलचल जाना।
जानकारी के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों से 361 पुलिसकर्मी यहां प्रशिक्षण के लिए आए हुए हैं, रविवार की रात मेस संचालक द्वारा भोजन में रोटी, सब्जी और खीर बनाई गई थी, पहले चरण में 35 पुलिसकर्मियों ने खाना खाया जिसके बाद उन लोगों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत मिलने लगी, जिसके बाद फौरन उन पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विषैला भोजन खाने से बीमार पुलिसकर्मियों में महेश्वर नाथ तिवारी, रोशन झा, प्रशांत कुमार, सन्नी कुमार यादव, बबलू कुमार साह, राहुल राज, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, राजू कुमार, रितेश कुमार, विकी कुमार, भरत साहनी आदि शामिल है।
वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया की फिलहाल इस मामले में मेस संचालक दिलीप गिरी तथा खाना बनाने वाले रसोइया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है वही फूड इंस्पेक्टर को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है।