Home वैशाली पति ने पत्नी को पढ़ा लिखा कर बनाया टीचर प्रिंसिपल लेकर हुआ...

पति ने पत्नी को पढ़ा लिखा कर बनाया टीचर प्रिंसिपल लेकर हुआ फरार

ns news

Bihar: वैशाली ज़िले के जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक ने अपने पत्नी को वापस बुलाने की गुहार लगाई है युवक का कहना है कि उन दोनों ने 13 साल पहले लव मैरिज किया था उसने उसे पढ़ा-लिखा का स्कूल टीचर बनाया और वह उसे छोड़कर प्रिंसिपल के साथ फरार हो गई है महिला ने पति के साथ दो बच्चों को भी छोड़ दिया है पति का आरोप है पत्नी का प्रेमी अब उसे धमका रहा है कह रहा सरिता को भूल जाओ नहीं तो पूरा परिवार खत्म कर देंगे। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

युवक थाना क्षेत्र के महिपुरा गांव निवासी पति चंदन कुमार ने 7 जुलाई को इसे लेकर एफआईआर कराई है जिसमे बताया गया है कि उनकी पत्नी सरिता कुमारी सरकारी टीचर है एफआईआर में समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल और हलई ओपी के मरीचा निवासी राहुल कुमार को आरोपित बनाया है पति ने बताया कि उसकी शादी सरिता कुमारी से 13 साल पहले 2010 में हुई थी शादी के समय सरिता 10वीं पास की थी, शादी के बाद पति ने उसकी आगे की पढ़ाई कराई।

पति चंदन ने सरिता को पढ़ा कर सरकारी टीचर बनाया, 25 फरवरी 2022 को सरिता प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा में शिक्षिका के पद पर नियुक्त हुई यही उसकी पहली पोस्टिंग थी जहां से उस स्कूल के प्रिंसिपल राहुल राम से अफेयर शुरू हुआ और राहुल ने उसे बहला-फुसलाकर परिवार से अलग कर दिया फिर अपने गृह क्षेत्र में किराये के मकान दिलवाया जहां वह रहती थी, पत्नी की खोज करते हुए वहां तक पहुंचे तो यहां से दूसरे जगह मकान शिफ्ट करवा दिया उन्होंने चंदन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात, कीमती मोबाइल, 85 हजार नकद, एलआइसी के कागजात एवं वेतन आदि वह अपने कब्जे में कर लिया इतना ही नहीं, राहुल ने सरिता के फर्जी हस्ताक्षर से उसकी सैलरी भी लेने लगा।

वही महिला के बच्चे ने बताया कि मम्मी गंदी है वह कहीं चली गई है अब मैं पापा के पास ही रहूंगा मुझे मम्मी के साथ नहीं रहना है, इस संबंध जंदाहा थानाध्यक्ष कृष्णदेव खतायत ने बताया कि प्रिंसिपल राहुल राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, प्रिंसिपल पर शादीशुदा शिक्षिका को भगाने का आरोप है पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है, जांच के बाद आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ़्तारी की जाएगी।

Exit mobile version