Home दरभंगा नाबालिक की बुजुर्ग से जबरदस्ती शादी का वीडियो वायरल

नाबालिक की बुजुर्ग से जबरदस्ती शादी का वीडियो वायरल

ns news

Bihar: दरभंगा जिले से एक नाबालिक की बुजुर्ग से शादी का वीडियो सामने आया है जिसमें लड़की के माता-पिता ही जबरदस्ती बुजुर्ग से उसकी मांग में सिंदूर भराते नजर आ रहे हैं वही लड़की कह रही है कि उसे शादी नहीं करनी दूल्हा बूढ़ा है दरअसल घटना शुक्रवार की शाम कुशेश्वरस्थान की है जहां कुशेश्वरस्थान प्रखंड के मधुबन पंचायत के मुखिया अविनाश कुमार आजाद ने इस विवाह की जानकारी दी उनका कहना है कि मधुबन गांव में पति-पत्नी ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री की शादी 60 साल के एक बुजुर्ग से करा दी, शादी की किसी ग्रामीण को भनक भी नहीं लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बुजुर्ग समस्तीपुर के रोसड़ा का रहने वाला है वही लड़की के पिता दो बार अपने पंचायत मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ चुका है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बार-बार शादी ना करने की गुहार लगा रही है वही पंडित मंत्र पढ़ रहे हैं, लड़की बार-बार यह कह रही है कि हम शादी नहीं करेंगे वहां बैठे लोग उसे बार-बार चुप करा रहे हैं, पीछे बैठी मां से नाबालिग कहती है कि लड़का ऐसा है तुम भी मुझे नहीं बताई इसपर मां उसे डांट देती है, फिर नाबालिग कहती है हम जानते कि ऐसी शादी होगी तो हम बाजार नहीं आती इस पर बगल में बैठी मां उसे फटकारते हुए चुप रहने के लिए कहती है, लेकिन वहां पर मौजूद पुरोहितों और नाबालिग के माता-पिता ने जबरदस्ती उसकी शादी करा दी।

 

Exit mobile version