Home पश्चिमी चम्पारण पटना में शिक्षक आंदोलन में शामिल 64 शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू

पटना में शिक्षक आंदोलन में शामिल 64 शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू

ns news

Bihar: पटना में 11 और 12 जुलाई को शिक्षक आंदोलन में शामिल हुए जिले के 64 शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है प्रदर्शन में शामिल शिक्षक शिक्षा विभाग के रडार पर थे इसके बाद उन्हें चिन्हित कर निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के किसी भी धरना प्रदर्शन और सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगा दिया है रोक के बावजूद पटना में हुए शिक्षक आंदोलन में जिले के 64 शिक्षक शामिल हुए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

64 शिक्षकों में 4 नियमित शिक्षक है और 60 नियोजित शिक्षक है, नियमित शिक्षकों को कार्यालय से निलंबन का पत्र जारी कर दिया गया है, नियोजित शिक्षकों के मामले में संबंधित नियोजन इकाइयों को चिह्नित शिक्षकों को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है, वही शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश पर एक साथ जिले के 2843 सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की जांच कराई गई।

विद्यालयों की जांच में जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को लगाया गया था। जांच अधिकारियों द्वारा पदस्थापित शिक्षकों की संख्या,उपस्थित शिक्षकों की संख्या, स्वीकृत/सूचित अवकाश में रहने वाले शिक्षकों की संख्या, असूचित/अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या, नामांकित छात्रों तथा उपस्थित छात्रों की संख्या आदि की जांच की गई, डीएम दिनेश कुमार राय ने जिले के राजकीयकृत मध्य विद्यालय शेखौना, राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शेखौना, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नानोसती, सीतारात प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल सरैया कॉलोनी, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाल सरैया कॉलोनी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित बस्ती पिपरा का निरीक्षण किया।

क्लास रूम, रसोई घर, पेयजल, शौचालय, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति का जायजा लिया साथ ही डीएम ने प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की भी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाय मध्याह्न भोजन का संचालन मानक के अनुरूप स्वच्छ तरीके से कराया जाय छात्र-छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल तथा स्वच्छ शौचालय का प्रबंध हर हाल में होना चाहिए।

Exit mobile version