Home पश्चिमी चम्पारण एक के बाद एक निकले करीब 24 कोबरा, 50-60 अंडे भी मिले

एक के बाद एक निकले करीब 24 कोबरा, 50-60 अंडे भी मिले

ns news

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के मधुबनी पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-5 में एक घर से करीब 24 कोबरा सांप मिले सांपों ने वार्ड संख्या पांच निवासी मदन चौधरी के घर की सीढ़ी के नीचे अपना डेरा जमाया था सांपों के साथ करीब 50 से 60 अंडे भी निकले हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि घर की सीढ़ी के नीचे ड्रेसिंग टेबल रखा गया था इसी टेबल के नीचे सांपो में अपना डेरा बना लिया था शुक्रवार की शाम सांपों का रेस्क्यू शुरू हुआ जो रात तक चला दरअसल बच्चे घर में खेल रहे थे, इसी दौरान एक सांप के नजदीक से गुजरा सांप को देखकर बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया स्थानीय लोग पहुंचे और सांप को निकालने में जुट गए सांप तेजी से ड्रेसिंग टेबल के नीचे जाकर घुस गया, लोगों ने ड्रेसिंग टेबल हटाने पर तीन से चार की संख्या में कोबरा सांप को देखा लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय सांप पकड़ने वाले नेटूआ को बुलाया गया, शुक्रवार की शाम रेस्क्यू शुरू हुआ जो रात तक चलता रहा इतनी बड़ी संख्या में सांपों को देखकर लोग भी डर गए घरवाले रात भर डर से नहीं सोए बताया जा रहा है कि घर में कोई भी आदमी नहीं रहता सभी बाहर कमाते हैं घर पर केवल महिलाएं और एक वृद्ध बच्चों के साथ रहते हैं, जैसे ही रेस्क्यू शुरू हुआ, वहां मौजूद लोग दंग रह गए एक के बाद एक तकरीबन 12 सांप और उनके बच्चों का स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया इतना ही नहीं करीब 50 से 60 अंडों को भी सांपों के घरों से बाहर निकाला गया।

नेटूए द्वारा रेस्क्यू किए गए सांपों को प्लास्टिक के डिब्बे, प्लास्टिक के बोरे, प्लास्टिक की बाल्टी और पन्नी में भर दिया गया वहीं सांपों के अंडे को एक पॉलीथिन में रखा गया इसके बाद गंडक नदी के किनारे नेटूए द्वारा सकुशल सभी सांपों को छोड़ दिया गया है, वही इतनी बड़ी तादाद में सांपों के निकलने से लोग हैरान और परेशान हैं।

Exit mobile version