Home पटना पटना कॉलेज में फायरिंग और बमबाजी का वीडियो आया सामने

पटना कॉलेज में फायरिंग और बमबाजी का वीडियो आया सामने

पटना यूनिवर्सिटी

Bihar: बीते 13 जुलाई को पटना कॉलेज के इकबाल हॉस्टल और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट हुई, इस दौरान गोलीबारी और बमबाजी भी की गई थी, इस घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसमे फायरिंग और बमबाजी के बाद पुलिसवाले भागते दिखे थे, बमबाजी, फायरिंग और मारपीट की घटनाओं से कैंपस में दहशत का माहौल है मामले में 10 छात्रों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है अब प्रशासन ने पटना कॉलेज के तीन हॉस्टलों को तत्काल प्रभाव से खाली करने का आदेश दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पटना यूनिवर्सिटी में अक्सर बमबारी की घटना देखने को मिलती है, इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार से हो रही घटनाओं को लेकर काफी सख्ती दिखाई है, इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खोज रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके, पुलिस आसपास के इलाकों के घरों में लगे कैमरे की भी तलाश कर रही है, प्रशासन ने पटना विश्वविद्यालय से पूरे कैंपस और हॉस्टलों में सीसीटीवी कैमरा लगाने आग्रह गया है, विवि प्रशासन के अनुसार बहुत जल्द पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाएगा ताकि आगे से कैंपस में होने वाली किसी भी घटना को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से देखा जा सकेगा।

पटना कॉलेज के इकबाल हॉस्टल, जैक्सन हॉस्टल और मिंटो हॉस्टल को खाली करने का आदेश दिया गया है, पुलिस ने बताया कि कैंटीन के पास छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प के बाद पत्थरबाजी, बमबारी और गोलीबारी शुरू हो गई थी, हालात को संभालने के लिए पुलिस ने भी 14 राउंड फायरिंग की थी, इसके बाद उपद्रवी छात्र वहां से फरार हो गए थे, हॉस्टल बंद करने के निर्देश के साथ विश्वविद्यालय में छात्रावास में नए कमरे का अलॉटमेंट और रिन्यूअल पर भी रोक लगा दिया गया है, विश्वविद्यालय और प्रशासन का अगला आदेश आने के बाद छात्रावास अलॉटमेंट और रिन्यूअल की प्रक्रिया शुरू होगी।

Exit mobile version