Home कुदरा पंचायत सचिव से मारपीट मामले में पैक्स अध्यक्ष को पुलिस ने किया...

पंचायत सचिव से मारपीट मामले में पैक्स अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेउड़ा पंचायत के सचिव से मारपीट मामले में कुदरा थाना की पुलिस के द्वारा वहां के पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। गिरफ्तार पैक्स अध्यक्ष छठू पासवान बताये जा रहे है, जो स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शिवपूजन पासवान के पुत्र हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

आपको बता दे की पिछले दिनों पैक्स अध्यक्ष के द्वारा कुछ लोगों के साथ मिलकर मेउड़ा के पंचायत सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। वही घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पंचायत सचिव के द्वारा कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पैक्स अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने पंचायत सचिव के साथ उनकी ड्यूटी के दौरान उस समय मारपीट की जब वे मेउड़ा गांव में स्थित पंचायत संसाधन भवन में मुखिया और सरपंच के साथ वंशावली के एक मामले में कार्यवाही कर रहे थे।

 

 

Exit mobile version