Bihar: रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा होली के मौके पर ससुराल आये दो साढू आपसे में भीड़ गए और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की एक साढू ने दूसरे साढू को अपने कार से जोरदार टक्कर मर दी। जिस कारण उसकी मौत हो गई। वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित साढू भाग निकला। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के दोनों साढू संझौली थाना क्षेत्र के चवरिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार एवं मोतिहारी निवासी सुभाष सिंह होली के मौके पर अपने ससुराल आए थे। जंहा किसी बात को लेकर दोनों एक दूसरे से भीड़ गए और धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया की हिंसक झगडे में बदल गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही झगड़े के बाद धर्मेंद्र कुमार ससुराल से बाहर निकला और घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर अपनी कार लगाकर छोटे साढू सुभाष सिंह के बाहर निकलने का इंतजार करने लगा। वही जैसे ही सुभाष अपनी बाइक पर सवार होकर घर से निकला, पहले से घात लगाए धर्मेंद्र ने तेज रफ्तार में कार चलाई और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सुभाष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपी धर्मेंद्र कुमार अपनी कार छोड़कर भाग निकला।
जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Post Views: 105