Home रामगढ़ दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध...

दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार व पांच जिंदा कारतूस के साथ 9 लोगों को किया गिरफ्तार

3 अवैध हथियार तथा पांच जिंदा गोली और 9 खोखा बरामद

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली नली गली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान गोलीबारी की नौबत आ गई गोली लगने से कुछ लोग घायल हो गए हैं जिसके बाद पुलिस ने मामले में 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके साथ पुलिस ने चार अवैध हथियार, पांच जिंदा कारतूस और 9 खोखा भी बरामद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ थाना

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि कल शाम सोनहन थाना क्षेत्र के डिहरमा गांव में नली-गली अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई एक पक्ष के व्यक्ति को गोली लग गई जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, घटना की सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों ने सोनहन थाना प्रभारी को घटनास्थल पर पहुंचकर प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, बताते चलें कि सोनहन थाना क्षेत्र के डिहरमा गांव में नली के ऊपर अतिक्रमण को लेकर पहले तो दो पक्ष में विवाद था जिसके बाद गोलीकांड की घटना घटित हुई, पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के घर तुरंत छापेमारी की जहां रवि कुमार राय के घर से एक देशी राइफल, एक देशी काबाईन मॉडल देसी कट्टा, एक देसी कट्टा सहित कुल 3 अवैध हथियार तथा पांच जिंदा गोली, 9 खोखा बरामद किया गया है वही पकड़ी गई महिला के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है, सभी को गिरफ्तार करते हुए आगे कार्रवाई की जा रही है। ‌

Exit mobile version