Home भागलपुर दोस्तों ने की किशोर की गला घोट हत्या, शव जलाकर दियारा में...

दोस्तों ने की किशोर की गला घोट हत्या, शव जलाकर दियारा में दफना कर हुए फरार

शुभम कुमार राय की फ़ाइल फोटो

Bihar: भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकंदपुर निवासी 28 मार्च से लापता इंटर के छात्र शुभम कुमार का जला हुआ शव शनिवार की देर रात इंग्लिश चिचरौन के सुदूर बहियार से बरामद किया गया, शुभम की हत्या उसके साथियों ने ही की थी, आशंका जताई जा रही है कि पहले दोस्तों ने मिलकर उसका गला घोंट मार डाला होगा और साक्ष्य मिटाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की फिर शव को छिपाने के लिए उसे इंग्लिश चिचरौन के बहियार में दफन कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

शव मिलते ही इसकी सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, मकंदपुर के ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया, शव को बहियार से निकलवाने के लिए एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, विधि-व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार समेत पांच थानों की पुलिस पहुंची, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया, आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या में शामिल साथियों और शुभम के पिता वरदान कुमार राय की तरफ से अकबरनगर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नामजद आरोपीतो की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।

पुलिस टीम ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है आरोपितों में दो के घर के प्रमुख सदस्य को पूछताछ कर आरोपितों को हाजिर करने का दबाव बनाया जा रहा है, दरअसल आर्यभट्ट स्कूल के इंटर के छात्र रहे शुभम कुमार राय को निकुंज में रहने वाला साथी राजकुमार राय ने प्रैक्टिकल कॉपी खरीदने के बहाने ग्लैमर बाइक से 28 मार्च को घर से ले गया था जिसके बाद बेटे के लापता होने और किसी अनहोनी की आशंका होने पर अकबरनगर थानाध्यक्ष को उसके दोस्तों की भूमिका होने की जानकारी दी थी और आवश्यक कदम उठाने के अनुरोध किए गए थे।

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पिता ने जानकारी दी थी कि 28 मार्च की सुबह 10 बजे बाइक राजकुमार की थी, उस पर बैठकर राजकुमार और शुभम अकबरनगर फाटक के पास पहुंचे जिसके बाद उनका एक और दोस्त इंग्लिश चिचरौन निवासी शाहिद रजा आया उसी समय श्रीरामपुर निवासी शुभम का दोस्त जयकिशन यादव ने शुभम को मोटरसाइकिल पर बैठाकर शाहकुंड की तरफ गाड़ी चलाते चला गया था जिसके बाद से शुभम, जयकिशन, राजकुमार के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया, इसके बाद शुभम के घर वालों को अनहोनी की आशंका होने लगी, इलाके के लोगों ने लापता होने पर अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस मामले में लापरवाही पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए तत्काल प्रिय रंजन को नया थानाध्यक्ष बना दिया था ताकि मामले की त्वरित कार्रवाई हो और लापता शुभम का पता लगाया जा सके शनिवार की देर शाम शुभम का शव बहियार में मिलने की जानकारी पुलिस ने शनिवार कि सुबह हिरासत में एक आरोपी की निशानदेही पर ही बरामद किए जाने की बात कही जा रही है।

Exit mobile version