Home जहानाबाद देर से पहुंची शिक्षिका की हाजिरी काटना हेडमास्टर को पड़ा महंगा, लात...

देर से पहुंची शिक्षिका की हाजिरी काटना हेडमास्टर को पड़ा महंगा, लात मुक्के से हेडमास्टर की जमकर पिटाई

NAYESUBAH

Bihar: जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धानाडिहरी में लेट आने वाली शिक्षिका की हाजिरी काटना हेडमास्टर को महंगा पड़ गया हाजिरी काटने पर शिक्षिका भड़क गई और हेडमास्टर की लात मुक्कों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे हेड मास्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका सदर अस्पताल में इलाज जारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

उत्क्रमित मध्य विद्यालय धानाडिहरी में हेडमास्टर विकास कुमार ने बताया कि शिक्षिका रीना कुमारी अक्सर लेट आती थी आज भी विद्यालय देर से पहुंची तो उनकी हाजिरी में लाल कलम लगा दिया गया जिसके बाद वह भड़क गई और तू-तू मैं-मैं करते हुए लात मुक्कों से उनकी पिटाई कर दी।

हेडमास्टर ने बताया कि विभागीय आदेश के बाद देर से आने वालों का अटेंडेंस नहीं बनता लेकिन रीना कुमारी जबरन अटेंडेंस बनाने पर अड़ी थी, फिलहाल हेडमास्टर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, वही सरकारी विद्यालयों में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है शिक्षकों के बीच इस तरह के विवाद अक्सर देखने को मिलते हैं, घटना के बाद पीड़ित मास्टर ने घटना की जानकारी विभाग को दे दी है।

Exit mobile version