Home रोहतास दूध में जहर दे मामी ने दो मासूमो की कर दी हत्या,...

दूध में जहर दे मामी ने दो मासूमो की कर दी हत्या, गिरफ्तार

Bihar: रोहतास जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जहां दिनारा थाना क्षेत्र के धरकंधा में बीते 14 फरवरी को 3 वर्षीय बच्चे की उसकी मामी के द्वारा जहर खिला कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस के द्वारा आरोपित मामी नेहा देवी तथा मृतक बच्चे की चचेरी नानी गुलाबों देवी को गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पारिवारिक रंजिश के कारण मामी नेहा देवी के द्वारा 3 वर्षीय सत्यम को दूध में जहर देकर मार दिया गया। वही इस घटना को अंजाम देने में मृतक बच्चे की चचेरी नानी गुलाबों देवी ने भी  सहयोग किया था। जिस कारण पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वही जब आरोपित से शख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस वारदात के एक सप्ताह पूर्व भी खुशबू कुमारी के 4 माह के छोटे बच्चे की पटक कर मार दिया गया था एवं बताया गया था की ठंड लगने से छोटे बच्चे की मौत हो गई है। नेहा देवी ने पारिवारिक रंजिश में एक सप्ताह में खुशबू देवी के दो बच्चों को घर में ही मार दिया।

वही इस सम्बन्ध में सुरेंद्र सिंह के द्वारा अपने 3 वर्षीय बच्चे की जहर देकर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिस मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।  छोटे बच्चे के मौत का प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया था क्योंकि उस समय बताया गया की ठंड लगने से खुशबू के छोटे बच्चे की मौत हुई है। किन्तु दूसरे बच्चे की भी हत्या कर देने के बाद नेहा देवी से जब पुलिस ने शख्ती से पूछताछ किया तो उसने दोनों बच्चों की हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया। पुलिस ने नेहा देवी तथा गुलाबो देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि पारिवारिक रंजिश में मामी ने अपने दो भांजो को मौत के घाट उतार दिया।

 

Exit mobile version