Home मोहनिया दुर्गावती मुख्य नहर पथ पर ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक...

दुर्गावती मुख्य नहर पथ पर ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

घायल का इलाज करते चिकित्सक

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के टेकारी कला गांव के समीप दुर्गावती मुख्य नहर पथ पर सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए।जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान अनुमंडल अस्पताल में मौत हो गई है, एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसको प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया अनुमंडल अस्पताल
मोहनिया अनुमंडल अस्पताल

One killed, one injured in tractor and bike collision on Durgavati main canal path

Two youths riding a bike were injured after being hit by a tractor on Durgavati main canal path near Tekari Kala village of Mohaniya police station area of Kaimur district late on Monday evening. A young man is seriously injured, who has been referred to Varanasi for better treatment after first aid.

दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम आलाडाही के निवासी बब्बन तिवारी के 28 वर्षीय पुत्र सागर कुमार व मदन बिंद के 23 वर्षीय पुत्र मन्नू बिंद बाइक से मोहनिया सब्जी खरीदने आये थे, घर लौटने के क्रम में दुर्गावती मुख्य नहर पथ पर टेकारी कला गांव के समीप सामने से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी।

According to the information received related to the accident, Sagar Kumar, 28-year-old son of Babban Tiwari, resident of village Aladahi of Mohania police station area, and Mannu Bind, 23-year-old son of Madan Bind, Mohania had come to buy vegetables on bike, in order to return home, on Durgavati main canal path. A brick laden tractor coming from the front near Tekari Kala village hit the bike.

जिससे उक्त दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्वजन और ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले गए, जहां सागर कुमार ने दम तोड़ दिया, मन्नू बिंद की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है, इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, वहीं मोहनिया थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

Due to which both the above bike riders were seriously injured, who were taken for treatment to relatives and rural sub-division hospital Mohania, where Sagar Kumar died, in view of the seriousness of the condition of Mannu Bind, after first aid for better treatment Referred to Varanasi, the incident caused a furore in the family of the deceased, while Mohania police station sent the body of the deceased to Sadar Hospital Bhabua for post-mortem.

Exit mobile version