Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि खानपुर जिले के बाघोपुर गांव की प्रीति कुमारी की शादी 2015 में बरौनी के चेतन साहनी के साथ हुई थी शादी के बाद ही दोनों का विवाद शुरू हो गया महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसके सास उसे दहेज के लिए ताना देने लगी और शारीरिक प्रताड़ना भी देती, जिसके 2 साल पहले ही समस्तीपुर परिवार न्यायालय में दहेज प्रताड़ना का केस किया था और मामले को लेकर कई बार कोर्ट में लंबी बहस के बाद परिवार में आपसी सुलह का एक मौका देती है ताकि मामले को सेटलमेंट कर ले।
गुरुवार को भी पुनः कोर्ट में बहस के बाद दोनों परिवारों को आपस में बैठकर मामला सुलझाने को कहा बातचीत के दौरान प्रीति उनकी सास शोभा देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद में प्रीति ने अपनी सास के बाएं हाथ की उंगली को दांत से काट कर लहूलुहान कर दिया, न्यायालय में महिला की चीख पर अफरातफरी मच गई, इसके बाद कोर्ट ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और मौके पहुंचे पुलिस के द्वारा सास और बहु दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।