Bihar: कैमूर जिले चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर ईदगहिया में ब्याही एक विवाहिता के मौत के बाद विवाहिता के पिता के द्वारा ससुराल वालों के ऊपर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए तीन लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में पीड़ित पिता दीनानाथ चौधरी पिता स्वर्गीय रामजी चौधरी ग्राम सरैया थाना दुर्गावती के द्वारा बताया गया है, इन्होंने अपनी पुत्री सुमन कुमारी की शादी लगभग 5 वर्ष पहले ईदगहियां के निवासी दीपक चौधरी पिता रामआशीष चौधरी के साथ की थी, शादी के बाद से ही लड़के के माता-पिता के द्वारा मोटर साइकिल और सोने की चेन की मांग की जा रही थी, जो यह देने में असमर्थ थे।
इस बात को लेकर पति दीपक चौधरी राम आशीष चौधरी एवं दीपक चौधरी की मां के द्वारा हमेशा इनकी पुत्री के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत इनकी पुत्री के द्वारा किया गया, मामले को समझा-बुझाकर कई बार निपटाया गया 11 जून 2022 की शाम 6 बजे फोन पर सूचना मिली कि सुमन की तबीयत खराब है, जब यह अपने परिवार के साथ राम आशीष चौधरी के घर पहुंचे तो पुत्री के मुंह से झाग निकलता हुआ पाया, साथ ही शरीर भी फुला हुआ था और मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।
जब इनके द्वारा पूछताछ किया जाने लगा तो दीपक चौधरी, राम आशीष चौधरी और रामअवतार चौधरी सहित तीन चार अन्य और अज्ञात लोगों द्वारा इनके साथ एवं इनके परिवार के साथ गाली गलौज किया जाने लगा और मारपीट के तैयार हो गए, जिसके बाद यह चैनपुर थाने में आकर शिकायत किए है, इन्हें पूर्ण विश्वास है दहेज को लेकर ही इनके पुत्री की हत्या की गई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह के द्वारा बताया गया शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में छानबीन की जा रही है, वर्तमान में ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार हैं।