Home बेगूसराय दरिंदों ने 12 वर्षीय नाबालिग की निर्मम हत्या कर झाड़ी में फेंका...

दरिंदों ने 12 वर्षीय नाबालिग की निर्मम हत्या कर झाड़ी में फेंका शव हुआ बरामद, दुष्कर्म की आशंका

Bihar: बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदना पंचायत में अपराधियों के द्वारा एक 12 वर्षीय नाबालिक  लड़की की हत्या कर दि गयी, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासनिक के खिलाफ जमकर हंगामेबाजी   कि और एनएच-28 को पुरी तरह जाम कर दिया, जिससे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया वाहनों की लंबी कतार लगने लगी लोग गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बेगूसराय बछवारा थाना
बेगूसराय बछवारा थाना

In Begusarai, a minor girl was brutally murdered and thrown into the bush

A 12-year-old minor girl was murdered by criminals in Godna Panchayat under Bachwara police station area of Begusarai district, after the incident, the angry people created a ruckus against the police administration and completely blocked NH-28, causing traffic. Became badly affected, long queues of vehicles started demanding arrest.

मृतका की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोदना वार्ड संख्या एक की निवासी रामू तांती की पुत्री पूनम कुमारी के रूप में की गई है, बताया जा रहा है की सोमवार के दिन से ही नाबालिग लापता थी, जिसको लेकर परिजनों के द्वारा बछवाड़ा थाने में गुमशुदगी का आवेदन भी दिया गया था लेकिन पुलिस शराब की बरामदगी में व्यस्त थी लगातार परिजनों द्वारा बछवाड़ा थाने पहुंचकर बच्ची की बरामदगी की गुहार लगाया जा रहा था लेकिन पुलिस अनदेखी करती रही।

The deceased has been identified as Poonam Kumari, the daughter of Ramu Taki, a resident of Godna ward number one of Bachwara police station area, it is being told that the minor was missing since Monday, due to which the family members reported missing in Bachwara police station. The application was also given but the police was busy in the recovery of liquor, the family members were constantly requesting for the recovery of the girl after reaching the Bachwara police station, but the police kept ignoring it.

जब बच्ची का शव झाड़ी में फेंका मिला तब लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की आक्रोशित लोगों का आरोप है की यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद बच्ची की जान बच सकती थी लेकिन पुलिस लापरवाही के कारण आज बदमाशों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी है।

When the girl’s body was found dumped in the bush, people got angry and started creating ruckus on the road against the police. Had she taken action, the girl’s life could have been saved, but today due to the negligence of the police, the miscreants have brutally murdered her.

हंगामा की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तेघड़ा डीएसपी ओम प्रकाश और बछवाड़ा थाना पुलिस समेत कई थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास हुए यातायात को पुनः बहाल करने की कोशिश की जा रही थी।

After getting information about the commotion, Teghra DSP Om Prakash and Bachwara police station reached the spot and the police of several police stations reached and efforts are being made to restore the traffic, trying to pacify the people.

Exit mobile version