Home चैनपुर दयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में प्रथम सोमवारी...

दयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में प्रथम सोमवारी पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्थित भगवान शिव के मंदिर में सावन माह के प्रथम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी महिला, पुरुष, बच्चे सभी भगवान शिव को जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किए जिसमें महिलाओं की अधिक भीड़ देखी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

वहीं शिव नगरी के नाम से प्रचलित चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम अमांव में स्थित श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से ही भगवान शिव के शिवलिंग पर वाराणसी से कांवरियों के द्वारा जल लाकर जलाभिषेक प्रारंभ कर दिया गया जो सुबह 6 बजे तक चला, जिसके उपरांत स्थानीय लोगों के द्वारा पूजा अर्चना प्रारंभ की गई है, पूरा शिवालय भगवान शिव के उद्घोष से भक्ति में बना रहा, जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा गया, लोग घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर के पुजारी बच्चन तिवारी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रीदयाल नाथ स्वामी मंदिर की एक विशेष परंपरा है यहां सावन माह के साथ-साथ सावन समाप्त होने के बाद भाद्र मास के प्रथम सोमवारी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु वाराणसी से जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं, उस दिन भव्य मेले का आयोजन होता है, आने वाले कांवरियों के लिए अल्पाहार एवं फलाहार की व्यवस्था होती है, जिसमें कई समाजसेवी हिस्सा लेकर पुण्य के भागीदार बनते हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”81″ order=”desc”]

Exit mobile version