ADS
Home चैनपुर तालाब में हाथ पैर धोने के दौरान तालाब में डूबने से वृद्ध...

तालाब में हाथ पैर धोने के दौरान तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत

पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद लोग

कैमूर (बिहार): जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैसहट कला में शनिवार सुबह तालाब में डूबने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय रामबली राम के 68 वर्षीय पुत्र छवि राम के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

मिली जानकारी के अनुसार, छवि राम सुबह खेत की ओर शौच के लिए गए थे। लौटते समय वे तालाब के किनारे हाथ-पैर धोने लगे। इस दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए। बरसात के कारण तालाब में पानी का स्तर काफी ऊँचा था, जिससे वे बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए।

काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों की मदद से तलाश करने पर तालाब में उनके डूबे होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुँचे परिजनों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत चैनपुर थाने को दी गई।

सूचना मिलते ही चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

इस हादसे से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों ने बरसात के मौसम में खुले तालाब के किनारे सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Exit mobile version