Home चैनपुर तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में छाया...

तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में छाया मातम

भाई को बचाने के प्रयास में दोनों की गई जान, मंत्री जमा खान ने दिलाया मुआवजे का आश्वासन

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसीह गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के तालाब में नहाने के दौरान दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान स्वर्गीय संतोष सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार और आदर्श कुमार के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दो सगे भाइयों की मौत

कैसे हुई घटना

परिजन चंदन सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे आशुतोष कुमार गांव के तालाब में अन्य बच्चों के साथ नहा रहा था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबते देख छोटा भाई आदर्श कुमार उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया, लेकिन पानी अधिक होने के कारण वह भी डूब गया।

तालाब के किनारे मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

मंत्री जमा खान ने दिलाया मुआवजे का भरोसा

सूचना मिलते ही चैनपुर विधानसभा के विधायक एवं बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से प्रत्येक बच्चे के परिवार को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा।

Exit mobile version