Home मोहनिया ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मामा घायल, भांजे की...

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मामा घायल, भांजे की मौत

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुरा गांव के सभी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजा घायल हो गए जिसमें इलाज के दौरान भांजे की मौत हो गई जबकि घायल मामा का इलाज चल रहा है, जानकारी के अनुसार शनिवार को भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार ग्राम निवासी अयोध्या पाण्डेय के पुत्री की शादी थी, हरिओम पांडे के बहन की शादी थी वहीं मोहनियां थाना क्षेत्र के बम्हौर ग्राम निवासी विनीत तिवारी की ससुराल है, इनके पुत्र आयुष तिवारी ननिहाल में शादी में शामिल होने आया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना
मोहनिया थाना

देर शाम को सामान खरीदने के बाद अयोध्या पाण्डेय के पुत्र हरिओम पाण्डेय अपने भांजे आयुष तिवारी के साथ बाइक से मोहनिया आए थे, घर लौटने के दौरान भभुआ-मोहनिया पथ पर अमरपुरा गांव के समीप एक ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी जिससे मौके पर मामा भांजा घायल हो गए और इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया, जहां भांजा आयुष तिवारी की मौत हो गई वहीं हरिओम पांडे का इलाज चल रहा है इस घटना के बाद दोनों परिवारों के सधी के माहौल के बिच मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version