Home चैनपुर टेम्पो और बाइक की टक्कर में एक की मौत चार घायल

टेम्पो और बाइक की टक्कर में एक की मौत चार घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भभुआ चैनपुर मार्ग में शांति नेत्रालय के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक और टेम्पो की टक्कर हो जाने से बाइक चालक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है, जबकि टेम्पो पर सवार 4 लोग घायल हो गए हैं, मृतक व्यक्ति की पहचान दशरथ राम के 40 वर्षीय पुत्र नगीना राम के रूप में हुई है जो सिरसी के निवासी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक नगीना राम राजमिस्त्री का कार्य करते हैं और भभुआ अपने कार्य करने के लिए अपने बाइक से जा रहे थे तभी भभुआ की तरफ से आ रही एक टेम्पो में नगीना राम की बाइक टकरा गई बाइक की गति इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद नगीना राम बुरी तरह से जख्मी हो गए सर में गंभीर चोट आई थी।

वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टेम्पो में सवार चार की संख्या में सवारियों को भी चोटें आई सभी को चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए लाया गया, जहां घायलों का इलाज हुआ सभी घायल चांद थाना क्षेत्र के निवासी हैं, वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर से टेम्पो चालक टेम्पो लेकर भागने में कामयाब हो गया, वहीं जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा नगीना राम को मृत घोषित कर दिया गया।

चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान

वही मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया, बताया जा रहा है मृतक नगीना राम विवाहित है दो लड़की जबकि तीन लड़के कुल 5 बच्चों के पिता हैं, अचानक हुए इस हादसे के बाद पूरे घर में हाहाकार मचा हुआ है लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

वहीं घटना की सूचना पर चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान मृतक के परिजनों से मिलने भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे जहां मृतक के परिजनों से मिलकर दिलासा दिया और दुर्घटना में सरकार की तरफ से मिलने वाले मुआवजे की राशि को जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version