Home दुर्गावती टेंट हाउस में लगी आग लगभग दो से तीन लाख की संपत्ति...

टेंट हाउस में लगी आग लगभग दो से तीन लाख की संपत्ति जलकर राख

जलकर राख सामान

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात नेशनल हाईवे पर स्थित मरहिया मोड़ बाजार के बगल में एक टेंट हाउस दुकान में रात में लगभग 8 बजे आग लग गई जिसमें दो से तीन लाख की संपत्ति जलकर राख होने की बात सामने आई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना

Under Durgavati police station area of Kaimur district, a fire broke out in a tent house shop next to Marhiya Mod market located on the National Highway on Thursday night at around 8 pm, in which property worth two to three lakhs was burnt to ashes.

जानकारी के अनुसार मरहिया मोड़ के बगल में जगदंबा टेंट हाउस में आग लगने से टैंट का सारा सामान डीजे, कुर्सी, तोशक, रजाई, पंखा, सजावट का सारा समान इत्यादि जलकर राख हो गया, आग लगने की वजह मालूम नहीं हो सकी है, जगदंबा टेंट हाउस के मालिक रंजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि आग लगने के बाद इनके पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना फोन करके दी गई थी।

According to the information, due to the fire in Jagdamba Tent House next to Marhiya Mor, all the items of the tent were burnt to ashes like DJ, chair, towel, quilt, fan, all the decoration items etc. The reason for the fire could not be known, Jagdamba It was told by Ranjit Kumar, the owner of the tent house that after the fire, his neighbors were informed about it by phone.

घटना की सूचना मिलते ही वह भागे भागे अपने टेंट हाउस पर आएं और गेट खोलने के बाद अंदर का दृश्य देखा तो अब आवाक रह गए, स्थानीय लोगों ने बगल में समरसेबल चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझी तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया, आग लगने की सूचना रंजीत कुमार के द्वारा थाने को दे दी गई है वहीं पीड़ित के द्वारा सरकार से मुआवजे की मांग की गई है।

As soon as he got the information of the incident, he ran to his tent house and after opening the gate, he saw the inside scene, now he was speechless, the local people tried to extinguish the fire by running somersable next to it, but by the time the fire was extinguished, the whole thing was burnt. The information has been given to the police station by Ranjit Kumar, while the victim has demanded compensation from the government.

Exit mobile version