Home भोजपुर झोपडी में सो रहे बुजुर्ग पुजारी की गोली मारकर की हत्या झोपडी

झोपडी में सो रहे बुजुर्ग पुजारी की गोली मारकर की हत्या झोपडी

मौके पर जुटे लोग

Armed miscreants shot and killed an elderly priest sleeping in the shed

Armed miscreants shot dead an elderly priest sleeping in the shed late on Friday night in Jamunipur village under Hasan Bazar OP of Piro police station area of Bhojpur district, the deceased has been identified as 65-year-old Ramchandra Singh, who was originally He was originally a resident of Munji village of Bikramganj police station area of Rohtas district.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौके पर जुटे लोग
मौके पर जुटे लोग

हथियारबंद बदमाशों ने मड़ई में सो रहे बुजुर्ग पुजारी की गोली मारकर की हत्या

Bihar: भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत जमुनीपुर गांव में शुक्रवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने झोपडी में सो रहे बुजुर्ग पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक की पहचान 65 वर्षीय रामचंद्र सिंह के रूप में की गई है, जो मूल रूप से रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मुंजी गांव के निवासी थे।

विगत कई सालों से हसन बाजार ओपी क्षेत्र के जमुनीपुर गांव अपने ससुराल में रह रहे थे, पिछले 25 सालों से वह गांव में ही स्थित काली मंदिर में पूजा करवाते थे, घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए, जबकि गोली बाए साइड के सीने में मारी गई है।

मृतक के पुत्र बृज किशोर सिंह ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार की रात घर के बाहर बने झोपडी में सोए थे, साथ में मां भी थी, उसी दौरान रात करीब 2 बजे हथियारबंद बदमाश आ धमके और उन्हें गोली मार दी, फायरिंग की आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य बाहर आए और मां की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि वो खून से लथपथ है, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीरो अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, इसके बावजूद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया।

वही यह बात भी सामने आ रही है कि बुजुर्ग पुजारी झाड़-फूंक का भी काम किया करते थे, पुजारी की गोली मारकर हत्या किसने और क्यों की है, इसका कारण अभी तक नहीं चल पाया है, हालांकि पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।

Exit mobile version