Home बाँका जुलूस रोकने पर नवनिर्वाचित सरपंच के समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव

जुलूस रोकने पर नवनिर्वाचित सरपंच के समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव

आक्रोशित भीड़

Supporters of newly elected sarpanch pelted stones at police for stopping the procession in Banka

आक्रोशित भीड़
आक्रोशित भीड़

Bihar: बांका जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियास गांव में मंगलवार को नवनिर्वाचित सरपंच नौशाद आलम द्वारा बिना प्रशासन के अनुमति के जुलूस निकालने पर रोकने गई पुलिस पर सरपंच समर्थकों ने पुलिस वाहन पर नाली का कीचड़ और पत्थर फेंक कर वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया, इस घटना में जुलूस रोकने गई कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है, इस मामले में पुलिस ने सरपंच सहित 32 को नामजद व 50 अज्ञात पर केस किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार सिझत बलियास पंचायत से सरपंच पद जीतने के बाद सरपंच नौशाद आलम ने ग्रामीणों के साथ डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला, इस दौरान गश्ती में निकली पुलिस ने सड़क पर जाम देख सरपंच नौशाद आलम से आदेश माँगा जिस पर सरपंच क्रोधित होकर पुलिस पर भड़क उठे और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की।

इसके साथ ही सरपंच के समर्थकों ने सड़क किनारे गांव के नाले का कीचड़ उठाकर पुलिस के वाहनों पर फेंकना शुरू कर दिया जबकि कुछ लोगों ने पुलिस गाड़ी पर पथराव कर आगे का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया, इस दौरान जब पुलिस ने डीजे वाहन को जब्त करने का प्रयास किया तो सरपंच द्वारा भाग दिया गया, घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने जुलूस में शामिल सरपंच सहित 32 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर केस किया है।

इस घटना में सहायक अवर निरीक्षक मनोज पासवान सहित अन्य जवानों को चोटे लगी हैं, वही इस घटना में शामिल 32 नामजद में बलियास पंचायत के सरपंच नौशाद आलम सहित मुहम्मद इमरान, मुहम्मद मुस्तकीम, मुहम्मद जलील, मुहम्मद रजिक, मुहम्मद जेके मजहर, मुहम्मद मजीद, मुहम्मद मिर्जा, मुहम्मद फैयाज, मुहम्मद नियाज, मुहम्मद आरिफ,मुहम्मद शहनवाज, मुहम्मद लड्या, मुहम्मद मंजूरियां, मुहम्मद मशरूम, मुहम्मद लड्डू, मुहम्मद सलीम, मुहम्मद अनुज, मुहम्मद सफरुदीन, मुहम्मद मन्नू, मुहम्मद कादिर, मुहम्मद जुनैद, मुहम्मद दिलशाद, मुहम्मद तनबीर, मुहम्मद सल्लन, मुहम्मद बाबर, मु कमर, मु इजुल, मु तेशाम, मु मोनाजिर, मु ललन, मु जावेद सहित 50 अज्ञात पर केस किया है।

Exit mobile version