Home जमुई जमुई में स्कूल संचालक की ओर इशारा करने लगे है 22 लाख...

जमुई में स्कूल संचालक की ओर इशारा करने लगे है 22 लाख रुपए उड़ाने का मामला

Bihar: जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा चौक पर दिन दहाड़े अपराधियों के द्वारा चकमा देकर एक लग्जरी वाहन से स्कूल संचालक का 22 लाख रूपए उड़ा लेने के मामले ने पुलिस की जांच में नया मोड़ ले लिया है, पहले पुलिस स्कूल संचालक के लिखित आवेदन के आधार पर लोकल अपराधियों के संलिप्तता की जांच पड़ताल कर रही थी लेकिन शक के आधार पर कई को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, पुलिस की पूछताछ में किसी की भी संलिप्तता सामने नहीं आई, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की गहनता से जांच की तो कहानी दूसरी ओर इशारा करने लगी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिकंदरा थाना

दरअसल पुलिस को देवघर से स्कूल संचालक द्वारा एक मोटी रकम लेकर अपने निजी वाहन से निकालना और सिकंदरा पहुंचने पर किसी युवक के मोबिल गिराने की बात पर वाहन को रोक कर देखना इसी क्रम में वाहन से रुपयों का भरा बैग गायब हो जाना हजम नहीं हो रहा।

पुलिस का मानना है कि अगर अपराधी ने वाहन से मोबिल गिराने की बात सही भी है तो इतनी बड़ी रकम को छोड़कर वाहन में बैठे सभी का उतर कर बाहर आना यह कहीं से भी हजम नहीं हो रहा है कुल मिलाकर शक की सुई स्कूल संचालक की ओर इशारा करने लगी है, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही खुलासा होने की संभावना है।

‌वही इस संबंध में जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच टेक्निकल सेल ने की है , पुलिस टीम द्वारा की गई जांच में मामला सुनियोजित प्रतीत हो रहा है, लोकल अपराधियों की कहीं भी संलिप्तता सामने नहीं आई है, शक की सुई ठोस नतीजे की ओर इशारा कर रही है जल्दी मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।

Exit mobile version