Bihar: कटिहार जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा बुधवार को धर्मपुर पंचायत के गोविंदपुर में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद में एक बच्चे की हत्या कर दी गई एवं हत्या के बाद बच्चे के शव को बिना पोस्टमार्टम के ही दफन कर दिया गया। साथ ही इसकी भी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। मामले में पंचायत बैठी एवं बच्चे की जान की कीमत 8 लाख रुपये लगाई गई। आरोपित ने अपने चचेरे दामाद और भतीजी के नाम पर आठ लाख रुपये की जमीन की गुरुवार को रजिस्ट्री कर दी। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बारसोई के एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली। जिसके बाद थानाध्यक्ष को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदपुर गांव में मु. सलीमुद्दीन का अपने भाई मु. सलाम के साथ भूमि विवाद चल रहा था। इस बीच सलीमुद्दीन का 3 वर्षीय नाती मु. अयान सलीम के घर चला आया। सलीम ने लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया। इस घटना में अयान गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। जिसके बाद घायल बच्चे को आनन-फानन में बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया ले जाया गया। जंहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अयान लगुआ पंचायत के पाचबरिया निवासी मु. मासूम का पुत्र था। घटना के बाद बच्चे की मां रिंकी खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना की सूचना परिजन द्वारा पुलिस को ना देकर गांव में पंचायती करवा दी गई।
जंहा पंचायत ने मासूम की मौत की कीमत आठ लाख रुपये लगाई। जिसके बाद गुरुवार को रिंकी और मासूम के नाम पर 8 लाख की जमीन की सलाम ने रजिस्ट्री कर दी। पंचायत के उप सरपंच मु. मुख्तार ने कहा कि मामला थाना तक नहीं पहुंचे, इसलिए पंचायती कर मासूम बच्चे के माता-पिता को 8 लाख की जमीन दी गई है। बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। आबादपुर थानाध्यक्ष दुर्गा कुमार को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। मृत बच्चे के स्वजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। एसडीपीओ अजय कुमार के निर्देश पर घटनास्थल पर पुलिस बल को भेजा गया है। मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 51