ADS
Home चैनपुर जमीन में गाड़कर छुपाया शराब बरामद तस्कर गिरफ्तार

जमीन में गाड़कर छुपाया शराब बरामद तस्कर गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिगांवा में गुप्त सूचना के आधार पर की गई पुलिस की छापेमारी में देसी एवं विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार तस्कर की पहचान खरिगांवा निवासी स्वर्गीय अजीज शाह का पुत्र मोहम्मद हाशिम के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खरिगांवा सरकारी अस्पताल के पीछे मोहम्मद हाशिम के द्वारा अपने घर से चोरी छुपे शराब की बिक्री की जा रही है, सूचना के मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, पुलिस को देख मोहम्मद हाशिम वहां से भागने लगा लेकिन सशस्त्र बलों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया, जब उसके घर की तलाशी ली गई तो बकरी बांधने वाले घर में जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें छुपाकर रखा देसी एवं विदेशी शराब बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि तलाशी के क्रम में 36 पीस ब्लू लाईम देसी शराब बरामद हुआ, वही 375 एमएल का तीन बोतल रॉयल स्टेग एवं 180 एमएल का एक बोतल आफ्टर डार्क ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, शराब बरामद होते ही धंधेबाज मोहम्मद हाशिम को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

 

Exit mobile version