Home चैनपुर जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, खेत जा रहे व्यक्ति से मारपीट; बेटी-भतीजी...

जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, खेत जा रहे व्यक्ति से मारपीट; बेटी-भतीजी समेत तीन घायल

जमीनी विवाद में हिंसा: खेत जा रहे व्यक्ति से मारपीट, बेटी-भतीजी समेत तीन घायल | कैमूर

जमीन विवाद मारपीट

Bihar | Kaimur News: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसी में पुराने जमीनी विवाद को लेकर खेत जा रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। घटना में बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पुत्री और भतीजी के साथ भी मारपीट की गई, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने मामले को लेकर चैनपुर थाना में आवेदन दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खेत जाते समय किया हमला
पीड़ित लक्ष्मण यादव, पिता स्वर्गीय सियाराम यादव, ग्राम सिरसी निवासी, ने बताया कि 14 जनवरी 2026 की सुबह करीब 8 बजे वह अपने परिवार के साथ गांव से पश्चिम स्थित खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर गांव के लखन गुप्ता, मदन गुप्ता और अनुज साह (तीनों पिता स्वर्गीय गोपी साह) ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगे।

बेटी और भतीजी से भी की गई मारपीट
लक्ष्मण यादव के अनुसार जब झगड़ा छुड़ाने के लिए उनकी पुत्री प्रीति कुमारी और भतीजी अंशिका कुमारी मौके पर पहुंचीं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और धक्का देकर गिरा दिया। मारपीट के दौरान अनुज साह द्वारा प्रीति कुमारी के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लेने का आरोप भी लगाया गया है।

जान से मारने की धमकी
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी कि यदि मामले में केस किया गया तो जान से मार देंगे। घटना के बाद घायल अवस्था में सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजकर इलाज कराया।

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल पुलिस आरोपों की सत्यता की जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Exit mobile version