Home नवादा जंगल में हाथियों के झुंड दिखने से वन विभाग टीम सतर्क

जंगल में हाथियों के झुंड दिखने से वन विभाग टीम सतर्क

रतनपुर गांव से सटे जंगल में हाथियों का झुंड

Forest department team alert after seeing herds of elephants in Ratanpur forest of Rajauli

रतनपुर गांव से सटे जंगल में हाथियों का झुंड
रतनपुर गांव से सटे जंगल में हाथियों का झुंड

Bihar: नवादा जिले की रजौली प्रखंड अंतर्गत चितरकोली पंचायत के रतनपुर के जंगल में शुक्रवार की सुबह से शाम तक 9 की संख्या में आए हाथियों के एक झुंड को रतनपुर जंगल में देखा गया है, हाथियों का झुंड गांव की तरफ ना बढ़े इसे लेकर हाथियों की गतिविधियों पर वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

A herd of 9 elephants has been seen in Ratanpur forest from Friday morning till evening in Ratanpur forest of Chitarkoli Panchayat under Rajauli block of Nawada district, on the activities of elephants so that the herd does not move towards the village. The Forest Department is keeping a constant vigil.

वन विभाग के डीएफओ अवधेश कुमार ओझा के द्वारा अपनी निगरानी में हाथियों की मॉनिटरिंग की जा रही है, डीएफओ ने बताया की हाथी को जंगल से सुरक्षित तरीके से निकालने के लिए बंगाल से वन विभाग की टीम को बुलाया गया है, शनिवार को टीम रजौली पहुंचेगी तब तक वन विभाग के कर्मी हाथियों पर नजर रखेंगे ताकि हाथी के झुंड गांव की तरफ ना बढ़ सके इसे लेकर तैयारी कर ली गई हैं।

Elephants are being monitored by Forest Department’s DFO Awadhesh Kumar Ojha under his supervision, DFO said that the forest department team has been called from Bengal to safely remove the elephant from the forest, on Saturday the team will reach Rajauli Till then, the forest department personnel will keep an eye on the elephants so that the elephant herds do not move towards the village.

वही जंगल से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों और गणमान्य लोगों को भी पुरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है, दरअसल यह हाथियों के झुंड झारखंड राज्य की कोडरमा में पिछले 3 दिनों से जंगल में भ्रमणशील थे और गुरुवार की देर रात कोडरमा जिले की सीमा से लगे नवादा जिले की सीमा में प्रवेश किया है, तब से इन्हें रतनपुर के जंगल में देखें जाने के बाद से वन विभाग टीम इन पर नजर बनाए हुए हैं।

The villagers and dignitaries of the rural areas adjoining the same forest have also been asked to be fully alert, in fact this herd of elephants was roaming in the forest in Koderma of Jharkhand state for the last 3 days and late on Thursday night from the border of Koderma district. The forest department team is keeping an eye on them since they have been seen in the forest of Ratanpur since they have entered the border of Nawada district.

Exit mobile version