Home शेखपुरा पुलिस ने तीन साइबर ठगों को 1.80 लाख नगद के साथ किया...

पुलिस ने तीन साइबर ठगों को 1.80 लाख नगद के साथ किया गिरफ्तार

एक्सिस बैंक एटीएम

Sheikhpura police arrested three cyber thugs with 1.80 lakh cash

बरामद रुपए सहित एटीएम पासबुक, मोबाइल आदि
बरामद रुपए सहित एटीएम पासबुक, मोबाइल आदि

Bihar: शेखपुरा जिले की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से एक लाख 80 हजार रूपए नगद भी जब्त किया गया है, तीनों साइबर ठगो की पहचान शेखपुरा थाना के हथियावां ओपी के रसलपुर गांव के मोनू कुमार, सौरभ कुमार तथा शिवम कुमार के रूप में की गयी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

The police of Sheikhpura district has achieved great success, while taking action, the special team of police has arrested 3 cyber thugs, one lakh 80 thousand rupees in cash has also been seized from them, all three cyber thugs have been identified by Sheikhpura police station. Hathiyawan has been done in the form of Monu Kumar, Saurabh Kumar and Shivam Kumar of Rasalpur village of OP.

शेखपुरा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की इन तीनों को शेखपुरा के एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपया निकासी करते हुए गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से एक बाइक, 4 मोबाइल फोन, कई एटीएम और बैंक का पासबुक भी बरामद किया गया है।

Giving information in this regard, Sheikhpura SP Kartikeya K Sharma said that these three have been arrested while withdrawing money from Axis Bank ATM in Sheikhpura, a bike, 4 mobile phones, several ATMs and bank passbook also. has been recovered.

ये तीनो किसी बड़े गैंग से जुड़े हैं, ये सभी ठग मिलकर गांव के भोले-भाले लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उनके नाम से बैंक अकाउंट और एटीएम हासिल कर लेते हैं और उसे गिरोह के दूसरे सदस्यों के यहां बेच देते हैं।

These three are associated with some big gang, all these thugs together trap innocent people of the village and get bank accounts and ATMs, passbooks in their names and sell them to other gang members.

Exit mobile version