Home नवादा नवादा पुलिस ने एक साइबर ठग को किया गिरफ्तार, 1.14 लाख रुपए...

नवादा पुलिस ने एक साइबर ठग को किया गिरफ्तार, 1.14 लाख रुपए व 2 मोबाइल जब्त

Bihar: नवादा पुलिस के द्वारा एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान शिव करण कुमार के रूप में की गई है, जो वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरीडीह के स्वर्गीय अनिल सिंह का पुत्र बताया जा रहा है। दरसल एसपी अभिनव विमान के नेतृत्व में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए इस साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

वही पुलिस के द्वारा आरोपी के पास से 1.14 लाख रुपए नकद, 2 मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। आरोपी रिलायंस फाइनेंस और धनी फाइनेंस के नाम पर लोगों को ठगता था एवं कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था।

दरसल यह मामला बीते 19 मई को प्रकाश में आया, जब प्रतिबिंब पोर्टल पर संदिग्ध नंबरों की जानकारी मिली। पुलिस ने साइबर थाना में कांड संख्या 70/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसमें धारा 303(2), 318(2), 318(4), 319(2), 336(2), 336(3), 338 और 340(2) बी.एन.एस. शामिल हैं।

 

Exit mobile version