Home चैनपुर छठ पूजा घाट के निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओ

छठ पूजा घाट के निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओ

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रमुख छठ पूजा घाटों के निरीक्षण के लिए भभुआ एसडीएम साकेत कुमार एवं एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह निरीक्षण को पहुंचे, निरीक्षण के दौरान मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

छठ पूजा घाट के जांच के दौरान हाटा, उदयरामपुर, चैनपुर, अमांव सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर स्थित बड़े तालाब जहां श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जुटती है, वहां के पूजा समिति के लोगों से संपर्क करते हुए तालाब के चारों तरफ ब्रीकेटिंग के साथ-साथ तालाब की साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया है।

भभुआ एसडीएम साकेत कुमार के द्वारा बताया गया चैनपुर अंचलाधिकारी एक गोताखोर के साथ सभी प्रमुख स्थलों पर गस्ती करते रहेंगे, छठ पूजा समिति के लोगों को निर्देशित किया गया है घाट की साफ सफाई एवं ब्रीकेटिंग हर हाल में करवाएंगे इसके साथ ही अपने स्तर से छठ घाट पर दो की संख्या में तैराक भी मौजूद रखेंगे, ताकि अगर कोई अनहोनी की स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया जाए।

नगर पंचायत हाटा के ईओ के माध्यम से हाटा बाजार के तालाब के आसपास चूने का छिड़काव साफ-सफाई आदि का कार्य किया जाएगा, साफ सफाई सहित अन्य कार्य में पूजा समिति के लोगों का भी विशेष सहयोग रहता है मिलजुल कर पूरे कार्य को निपटाया जाएगा।

वहीं मौके पर मौजूद एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह के द्वारा बताया गया सभी प्रमुख छठ पूजा घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी, जिसकी सूची जारी हो गई है इसके साथ ही चैनपुर थानाध्यक्ष को भी निर्देशित किया गया है लगातार क्षेत्र में गस्ती करते रहेंगे ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे शांतिपूर्ण तरीके से छठ पूजा संपन्न हो, मौके पर हाटा के समाजसेवी अनिल केसरी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version