Home कुदरा चोरों के हौसले बुलंद पुसौली बाजार के कई दुकानों में चोरी व्यवसाई...

चोरों के हौसले बुलंद पुसौली बाजार के कई दुकानों में चोरी व्यवसाई चिंतित

ns news

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसौली बाजार के कई दुकानों में बुधवार की रात अपराधियों ने ताला तोड़कर रुपए व सामान चुरा लिए है, इस घटना के बाद व्यापारी वर्ग सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

जानकारी मिलने पर पुलिस ने गुरुवार को स्थल पर जाकर मामले की जांच की, वहीं बाजार में चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांच दुकानों के ताले तोड़े जाने की बात सामने आई है, जिन दुकानों के ताले टूटे हैं उनमें शिव कुमार साह, राजेंद्र केसरी व सुरेश केसरी के जनरल स्टोर, धनंजय सब्जी दुकान एवं रसूल मियां की दुकान का नाम शामिल हैं।

पीड़ित लोगों ने बताया चोर मुख्य रूप से रुपए चुराना चाहते थे, इसलिए दुकानों के काउंटर पर जितने भी रुपए मिले चोर उसे चुरा ले गए, इसके अलावा दुकानों में रखे कुछ सामान भी चुरा कर ले गए हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी पुसौली बाजार में दुकानों में चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं, लगातार हो रही चोरी से से व्यवसाई वर्ग चिंतित है, थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि पुसौली बाजार में चोरी की घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जांच की है।

Exit mobile version