Home चैनपुर चोरी की झूठी गवाही नहीं देने पर डीहा में महिला के साथ...

चोरी की झूठी गवाही नहीं देने पर डीहा में महिला के साथ मारपीट

चोरी की झूठी गवाही नहीं देने पर डीहा में महिला के साथ मारपीट

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीहा में झूठी गवाही देने से इनकार करने पर एक महिला के साथ पड़ोस के ही रहने वाले लोगों के द्वारा जमकर मारपीट की गई है, मारपीट में घायल महिला का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम डीहा के निवासी अनीता देवी पति रंजीत राम के द्वारा बताया गया पड़ोस के ही रहने वाले मधुबाला देवी पति अशोक राम के घर दो छोटे-छोटे बच्चे चले गए थे, घर में जाते हुए अनीता देवी के द्वारा देखा गया था जिसके बाद मधुबाला देवी के द्वारा यह आरोप लगाया जाने लगा कि घर में घुसे दोनों बच्चों के द्वारा 1 लाख रुपए नगद और गहने की चोरी कर ली गई हैं।

जिसके बाद मधुबाला देवी के द्वारा गांव में पंचायत बुलाई गई और अनीता देवी को कहा जाने लगा कि यह गवाही करें कि बच्चे घर में से नगद रुपए और गहने लेकर भागे हैं, जबकि अनीता देवी के द्वारा किसी को कुछ भी लेकर भागते हुए नहीं देखा गया था, जिस कारण से अनीता देवी के द्वारा चल रहे पंचायत में चोरी की जानकारी इन्हें नहीं है, इस बात को कहा गया, जिससे मधुबाला देवी और उसके परिवार नाराज हो गए।

जिसके बाद सुबह के पहर यह अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी उस दौरान मधुबाला देवी उनकी पुत्री आरती कुमारी, खुशबू कुमारी, सपना कुमारी पुत्र पंकज कुमार एवं पति अशोक राम के द्वारा दरवाजे पर से खींच कर मारपीट की जाने लगी, जिसमें अनीता देवी को गंभीर चोटे आई और कपड़े भी फट गए, चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए जिनके द्वारा बीच बचाव करते हुए अनीता देवी को छुड़ाया गया जिसके बाद चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां इलाज किया गया है।

Exit mobile version