Home चैनपुर चैनपुर के मोहम्मदपुर में पूर्व विवाद को लेकर हिंसक झड़प, लाठी-डंडा व...

चैनपुर के मोहम्मदपुर में पूर्व विवाद को लेकर हिंसक झड़प, लाठी-डंडा व रॉड से मारपीट में तीन लोग घायल

चैनपुर के मोहम्मदपुर में पूर्व विवाद को लेकर मारपीट, तीन लोग घायल

ए आई जेनरेटेड तस्वीर

Bihar, Kaimur: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर में पूर्व के विवाद को लेकर हिंसक मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में अनिरुद्ध कुमार, पिता रामाधार बिंद, सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़ित अनिरुद्ध कुमार द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 5 जनवरी 2026 को शाम लगभग 4 बजे वह अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले रामविलास बिंद, दीपक बिंद, प्रदीप कुमार, मीना देवी, सोनी देवी सहित कुल सात लोग गाली-गलौज करते हुए उनके घर पहुंचे और एकजुट होकर लाठी-डंडा एवं लोहे के रॉड से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में अनिरुद्ध कुमार के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे सिर फट गया। मारपीट के दौरान उनके परिवार के दो अन्य सदस्य भी घायल हो गए।

घटना के बाद आरोपी पक्ष जाते-जाते पीड़ितों को धमकी देकर गया कि यदि मामले में केस किया गया तो जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद घायल अवस्था में पीड़ित चैनपुर थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के उपरांत पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version