Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में गुरुवार की दोपहर एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत कुमार जयसवाल सहित बैंक के सभी कर्मियों के द्वारा चैनपुर बाजार में रोड शो करते हुए ग्राहकों को जागरूक करने का कार्य किया गया है, इसके साथ ही एसबीआई बैंक के माध्यम से किन-किन योजनाओं को संचालित की जा रही है, जिसकी विधिवत जानकारी दी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक अजीत कुमार जायसवाल ने बताया एसबीआई बैंक के माध्यम से रोड शो का आयोजन करते हुए ग्राहकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत सभी ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के तरीके, फ्रॉड कॉल को पहचानने का तरीका, आदि विस्तार से बताया गया है, इसके साथ ही एटीएम पिन कोड शेयर ना करने की बात समझाई गई है।
बैंक के द्वारा संचालित योजनाएं जैसे बीमा, डिपॉजिट, बचत खाता, चालू खाता, ऋण आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी गई, वैसे ग्राहक जो बैंक के माध्यम से संचालित योजनाओं के तहत ऋण प्राप्त करना चाहते हैं वह किस तरीके से ऋण प्राप्त करेंगे क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा आदि की विधिवत जानकारी दी गई है, जिसके तहत खासकर व्यापार वर्ग से जुड़े लोगों से अधिक संपर्क किया गया है।
बैंक का उद्देश्य है बैंक के योजनाओं का लाभ ग्राहकों को मिले साथ ही ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहे, वह जालसाजों के चक्कर में ना फंसे जागरूक बने, यह मुहिम 12 अगस्त को भी चलाई जाएगी।