Bihar: मुजफ्फरपुर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरसल डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख रुपये का गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर असम के गुवाहाटी से गांजे की खेप लेकर महाराष्ट्र के नागपुर जा रहे थे। ट्रक में गांजे को चायपत्ती की बोरियों के बीच छुपाया गया था, ताकि जांच में पकड़ा ना जा सके।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि दरभंगा की ओर से आ रहा एक ट्रक नशीले पदार्थ का बड़ी खेप लेकर गुजरने वाला है। जिसके बाद टीम ने NH-57 पर मैथी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर वाहनों का जाँच करना शुरू कर दिया। इसी बिच कुछ ही देर बाद एमएच नंबर का ट्रक आता दिखाई दिया। जांच के दौरान ट्रक में छिपाकर रखा गया गांजे की खेप बरामद हुई। मौके से गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान देवेंद्र नूनिया और अनिल कुमार तिवारी, निवासी रामनदपुर, मऊगंज (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। एक खुद को चालक बता रहा है, जबकि दूसरा सहयोगी के रूप में साथ था।
इस सम्बन्ध में डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि बरामद खेप की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। टीम तस्करी के सभी लिंकेज की भी जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
Post Views: 103