Home पूर्णिया चाय दुकान की आड़ में अफीम की तस्करी, गिरफ्तार

चाय दुकान की आड़ में अफीम की तस्करी, गिरफ्तार

ns news

Bihar: पूर्णिया जिले में चाय दुकान की आड़ में एक दुकानदार के द्वारा अफीम की तस्करी करने का मामला सामने आया है लोगों में चाय की लत लगाने के लिए शातिर चाय दुकानदार ने चाय में ही अफीम मिलाना शुरू कर दिया इस चाय दुकानदार ने चाय में अफीम मिलाकर खूब पैसा बनाया दुकानदार पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल अफीम तस्करी और डिलीवरी के लिए करता था बंगाल से अफीम भी  कार में छुपा कर लाता और चाय दुकान की आड़ में अफीम की तस्करी करता, आखिरकार मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 64.6 ग्राम अफीम के साथ शातिर तस्कर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

तस्कर की पहचान युवक की पहचान शहर के सदर थाना क्षेत्र के चंदननगर गुलाबबाग वार्ड नंबर-38 निवासी मंटू जयसवाल के बेटे प्रिंस कुमार उर्फ प्रिंस कुमार जयसवाल के रूप में हुई है, पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग के चार चक्का वाहन से नशीला पदार्थ लेकर एक युवक कटिहार से पूर्णिया की ओर आ रहा है जिसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से सतडोभ गांव स्थित श्रीराम यार्ड के समीप कटिहार-पूर्णिया एनएच 31ए पक्की सड़क पर सघन वाहन जांच लगाई गई इसी क्रम में सफेद कलर की फोर्ड कंपनी कार को तलाशी के लिए रूकवाया गया तलाशी के क्रम में कार के पिछले सीट के कभर से सफेद कलर का पन्नी मिला जिसमें 64.6 ग्राम अफीम भरा था।

अफीम तस्कर ने बताया कि वर्तमान में वह जलालगढ़ सीमा स्थित काली मंदिर के पास चाय की दुकान करता है कमाई अधिक नहीं होने के कारण कुछ नशेड़ी लोगों के संपर्क में आया इसी के बाद अफीम के बारे में पता चला, वह बंगाल से अफीम की तस्करी करता और अपनी चाय की दुकान में चोरी छिपे अफीम बेचता था इसी क्रम में वह अपनी चाय में भी अफीम मिलाकर बेचने लगा जिससे उसकी चाय की आदत लोगों में बढ़ने लगी, जिससे उसकी आमदनी बढ़ने लगी।

Exit mobile version