Home नालंदा चलती टेंपो से छात्रा का बदमाशों ने खींचा दुपट्टा गिरकर घायल हुई...

चलती टेंपो से छात्रा का बदमाशों ने खींचा दुपट्टा गिरकर घायल हुई मौत

ns news

Bihar: नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के पास ग्रामीण व पुलिस टीम के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, इसके होगा कि पुलिस को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा गुरुवार को हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग के लहड़ाडाक के पास सड़क हादसे में एक छात्रा घायल हो गई थी, जिसकी शुक्रवार देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, ग्रामीणों ने हिलसा थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया मृतक निशा कुमारी के भाई चंदन कुमार ने बताया कि 10 मई को उनकी बहन एक 11वी की परीक्षा देने जा रही थी तभी ऑटो सवार कुछ बदमाशों के द्वारा उसका दुपट्टा खींच लिया गया और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इसका एक वीडियो भी सामने आया है वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ पुलिस वालों को घेरे हुए हैं पुलिस वाला किसी से फोन पर बात कर रहे हैं उनके साथ महिला सिपाही भी मौजूद है थोड़ी देर में भीड़ बेकाबू हो जाती है और पुलिस टीम पर हमला कर देती है जिसके बाद पुलिस की टीम जान बचाते हुए दिख रही है और गांव वाले लाठी-डंडे लेकर दौड़ रहे हैं, हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि भट्ट बीघा गांव की रहने वाली छात्रा 10 मई को परीक्षा देने कॉलेज जा रही थी तभी हतकटा मोड़ के पास उसका एक्सीडेंट हो गया इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

सुबह परिजनों ने शव को लहड़ाडाक के पास रखकर जाम लगा दिया, वहीं कुछ शरारती तत्वों ने समझाने गई पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी और लाठियां चला दी थाने की गाड़ी का शीशा टूट गया वहीं कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, मृतका के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, 2 लोगों को आरोपी बनाकर मामला दर्ज कराया गया है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

दिए गए आवेदन में बताया गया है कि ऑटो सुभाष कुमार चला रहा था उस पर रामलाल प्रसाद का बेटा झुमन कुमार, विजनदंन प्रसाद का बेटा कारू प्रसाद, अमरीक गोप का बेटा धनंजय कुमार सवार थे सभी ग्राम कांधुपुर थाना चण्डी के निवासी हैं कारू प्रसाद ने छात्रा को दुपट्टा पकड़ लिया निशा कुछ दूर तक घसीटते हुए ऑटो के पीछे चली गई इसके बाद सुभाष कुमार ने टक्कर मार दी जिससे वो सड़क पर गिर गई और सिर फट गया आरोपी निशा का बैग लेकर भाग गए।

Exit mobile version