Home दरभंगा जदयू के कार्यक्रम में आपस में भिड़े कार्यकर्ता

जदयू के कार्यक्रम में आपस में भिड़े कार्यकर्ता

ns news

Bihar: दरभंगा जिले में जदयू के कार्यक्रम में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए मंत्री संजय झा और जदयू नेता अली अशरफ फातमी के समर्थक अपने-अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करने लगे इससे नाराज होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मंच से उतर गए काफी मान-मनौव्वल के बाद भी वो नहीं माने, बताया जा रहा है की कार्यकर्ता दोंनों नेताओं के समर्थक नारा लगा रहे थे, दरभंगा का सांसद कैसा हो कोई संजय झा तो कोई बोला फातमी जैसा हो दोनों नेताओं ने समर्थकों को शांत करने की कोशिश की लेकिन नारेबाजी बंद नहीं हुई इससे नाराज होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मंच से नीचे उतर गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अली अशरफ फातमी, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मंत्री मदन सहनी मंच पर मौजूद थे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि जिस दौर से देश गुजर रहा है, उस परिस्थिति में कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है इससे पूरे देश में सकारात्मक मैसेज जाएगा।

बीजेपी नेता बजरंग बली पर भरोसा करते हैं ऐसे नेताओं पर लोग अब भरोसा नहीं करेंगे, ललन सिंह ने कहा कि हम कर्नाटक की जनता का अभिनंदन करते हैं कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी से हट कर बजरंग बली पर भरोसा करती है धर्म का इस्तेमाल राजनीति में नहीं करनी चाहिए बीजेपी के लोग वही करते हैं बीजेपी पर आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों में देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया है।

Exit mobile version