Home हाजीपुर बेटी के प्रेम विवाह से नाराज सास ने दमाद पर तेल छिड़क...

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज सास ने दमाद पर तेल छिड़क कर लगाई आग

ns news

Bihar: हाजीपुर जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र अंतर्गत करनेजी गांव में बेटी की लव मैरिज शादी से नाराज सास ने दामाद के शरीर पर तेल छिड़ककर शरीर में आग लगा दी, आनन फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, युवक का शरीर के 70 प्रतिशत भाग जला गया है, शरीर का पूरा भाग जला हुआ था, युवक सदर अस्पताल में दर्द से कराह रहा था, सिर्फ पानी मांग रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बेलसर ओपी

घायल युवक मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना के बसतपुर गांव निवासी मिस्त्री राम के पुत्र विकास कुमार बताया गया है, विकास ने बेलसर ओपी के करनेजी गांव निवासी रामचंद्र राम के पुत्री नेहा कुमारी से लव मैरिज शादी किया था शादी से नेहा की मां नराज चल रही थी हालांकि शादी के बाद दोनों पति-पत्नी ठीक से रह रहे थे करीब एक महीना पहले नेहा अपने मायके करनेजी गई थी।

सोमवार को विकास अपने पिता और मां के साथ अपने ससुराल करनेजी पत्नी को लाने के लिए गया था नेहा के परिवार वाले जाने से मना कर दिया सभी लोग अपने घर चले गए विकास की मां उसी गांव में अपने रिश्तेदार के घर रूक गई नेहा ने अपने पति विकास को शाम में फोन करके कहा कि आईए हम आपके साथ चलेंगे विकास अपने ससुराल सोमवार की रात आया इसी दौरान नेहा के ले जाने को लेकर कहासुनी हुई जिसमें विकास की सास उर्मिला देवी तीन चार व्यक्ति के साथ मिलकर अपने दमाद के शरीर पर तेल छिड़ककर आग लगा दी।

युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, घायल युवक ने बताया कि उसने करनेजी निवासी रामचंद्र राम की पुत्री नेहा कुमारी के साथ 2022 को लव मैरिज किया था शादी से हमारी सास नराज थी हम अपने ससुराल सोमवार को पत्नी को लाने के लिए गए थे‌, ससुराल में विवाद हुआ था हम लौटकर घर आ गए फिर बुलकर सास ने मिट्टी तेल, पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

Exit mobile version