Home गया घर में बंद कर लाखों रुपए की चोरी, जंगल से बरामद किया...

घर में बंद कर लाखों रुपए की चोरी, जंगल से बरामद किया गया बक्सा

ns news

Bihar: गया जिला के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चूआबार पंचायत के जलवार गांव में मंगलवार की रात सरपंच के घर लाखों रुपए के सामान आदि चुरा लेने का मामला सामने आया है, बताया जाता है कि सरपंच के घर में मंगलवार देर रात घर के बाहर से चोर घर में घुसे और सभी परिवार वालों पर बेहोशी की दवा छोड़कर करीब 10 लाख रुपए का सामान चुरा कर फरार हो गए घर के बाहर करीब सौ बोझा सरसों का रखा हुआ था उसी के सहारे चोर घर के अंदर घुसे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सभी परिवार वालों पर नशे की दवा छिड़ककर बेहोश करके करीब 6-7 रूम से चोरी कर लिया गया है, सरपंच पति भूपेंद्र सिंह ने बताया की उनकी पत्नी सुनीता देवी के सभी जेवर, छोटी बहन का जेवर, बहू का मोबाइल, एटीएम, जेवर साथ ही पुत्र का मोबाइल एटीएम और जीविका का कीमती डॉक्यूमेंट चुराकर चोर भाग गए। ‌

चोरों ने करीब आठ लाख के जेवर और 92 हजार नगद चोरी कर लिया है, साथ ही कीमती कपड़े मोबाइल आदि पर भी हाथ साफ कर दिया, चोरों के द्वारा रूम में बाहर से बंद कर दिया गया था करीब सुबह 4 बजे उठने पर पता चला कि घर घर में चोरी हुई है परिजनों को उठाने गए तो सब बेहोशी की हालत में सो रहे थे जिसके बाद गांव में हो हल्ला शुरू किया, चोरी के सूचना के बाद गांव के बाहर जंगल की ओर करीब चार बक्सा कुछ कपड़ा बरामद किया गया है, बाकी कीमती कपड़े को चोर अपने साथ ले गए।

Exit mobile version